boycott board exams 2023:राज्य बोर्ड की परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होने वाली हैं.
Boycott board exams 2023: ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने बेहद लंबे समय से टलाई जा रही मांगों को पूरा नहीं किए जाने से नाराज होकर राज्य बोर्ड की आगामी परीक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है. शिक्षकों का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं का भी बहिष्कार करेंगे. राज्य बोर्ड की परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होने वाली हैं.
ये हैं मांगें
राज्य में शीर्ष शिक्षक निकाय अरुणाचल शिक्षक संघ (एटीए) के तत्वावधान में आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने राज्य में छात्रों के निकायों से उनका समर्थन करने की अपील की है. एटीए (Arunachal Teachers’ Association) स्कूल शिक्षकों के अर्जित अवकाश (earned leave) को 10 दिन से बढ़ाकर 20 दिन करने या शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 करने और सभी जर्जर स्कूल बुनियादी ढांचे और शिक्षकों के क्वाटरों के तत्काल निर्माण की मांग कर रहा है.
इसने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को ब्लॉक स्तर तक पूर्ण रूप से विभाजित करने, इस साल तक सभी श्रेणियों के शिक्षकों के भर्ती नियमों में सुधार की मांग की है.
एटीए केंद्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष किपा केचक ने संवाददाताओं से कहा कि इसके अलावा उन्होंने जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी (district adult education officer), सहायक परियोजना अधिकारी (assistant project officer) और प्रखंड शिक्षा अधिकारी (block education officer) के पद पर नियुक्ति नहीं करने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023 : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट की 500 से अधिक वैकेंसी, 6 फरवरी से शुरू होगा आवेदन
Sarkari Naukri 2023 : गेल में मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, कल है आवेदन की लास्ट डेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Teacher
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट