Telangana 10th Board Result 2021: तेलंगाना में इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किए जाएंगे 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी.
नई दिल्ली. कोरोना के कारण तेलंगाना में रद्द की गई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग ने पास घोषित करने का फैसला किया है. इस संबंध में विभाग की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 मई 2021 से होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था.
10वीं के नतीजे घोषित करने का आदेश जारी
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा हालात की समीक्षा करने के बाद 10वीं के विद्यार्थियों को पास करने का निर्णय किया गया है. इंटनल असेसमेंट के 20 फीसदी नंबर को 100 फीसदी किया जा सकता है.
अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम
10वीं का परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in और results.cgg.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें -
Sarkari naukri 2021: एम्स गोरखपुर में प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल
SBI Clerk Exam Preparation 2021: क्लर्क भर्ती परीक्षा की ऐसे करें तैयारी, पहले प्रयास में मिलेगी सफलता
कई राज्यों में रद्द की गई है 10वीं बोर्ड परीक्षाएं
कोरोना के कारण कई राज्यों में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तमिलनाडु और हरिणाया में कोरोना के कारण 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने के साथ ही 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द किया जा चुका है. वहीं सीबीएसई ने भी 10वीं को बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है. साथ ही कई राज्यों में आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने का फैसला किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th Board result, Board exam news, Board exams in 2021
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की उड़ाई थी धज्जी, असली फैन पहचानेगा शर्टलेस स्टार की तस्वीर
लोगों से 2 बच्चे नहीं पलते, ये चला रहे हैं 12 बच्चों की फैमिली, साथ में रहते हैं 200 जानवर भी!
काजोल-शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे, अब हीरो बनकर लौट रहा पर्दे पर