नई दिल्ली. Delhi school model: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की तर्ज पर दक्षिणी राज्य में मॉडल स्कूल खोलेगी और जल्द ही समन्वय के लिए अधिकारियों की एक टीम भेजेगी. राव ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के साथ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया, जहां अधिकारियों ने आप सरकार के तहत शहर में शिक्षा प्रणाली में बदलाव के बारे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
बता दें कि राव और उनकी पार्टी के नेताओं का मोती बाग क्षेत्र स्थित सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकंडरी स्कूल में केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वागत किया तथा उन्हें स्कूल का दौरा कराया. प्रतिनिधिमंडल ने अन्य सुविधाओं के साथ-साथ कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और छात्रों के खेल क्षेत्र का भी जायजा लिया. इस दौरान दिल्ली की सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए राव ने कहा, ‘नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनने की प्रक्रिया बहुत अच्छी है. इतनी बड़ी आबादी वाले हमारे देश के लिए यह बहुत आवश्यक है.’’
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 26 मई तक यहां करें आवेदन
UPSC CSE Prelims Exam 2022: 5 जून को होगी UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, कैसे भरें OMR शीट, देखें नोटिफिकेशन
इस दौरान केजरीवाल ने राव से कहा, ”हमारे पास लगभग 1,100 स्कूल हैं और उनमें लगभग 18 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. पहले यह संख्या 16 लाख थी, लेकिन अब, शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार के कारण, निजी स्कूलों के कई विद्यार्थी हमारे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं.” इसके बाद राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम तेलंगाना में भी दिल्ली के स्कूल मॉडल को लागू करेंगे. हम जल्द ही अपने राज्य के अधिकारियों की एक टीम समन्वय के लिए भेजेंगे.’ बता दें कि पिछले महीने, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया था और शिक्षा मानकों में सुधार के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi School, Education news, School education