कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्रोफेसर, उनका काम, उनकी पर्सनैलिटी से बहुत सारे स्टूडेंट्स प्रभावित होते हैं. उन्हें देखकर, उनसे प्रेरित होकर उनके जैसा बनना चाहते हैं. जिसके लिए PG से PHD तक पढ़ाई करनी होती है. लेकिन इतने लंबे सालों तक बिना कमाए पढ़ाई करते रहना हर कोई अफॉर्ड नहीं कर पाता, ऐसे ही स्टूडेंट्स और पढ़ाई को सपोर्ट करने के लिए बहुत सारी स्कॉलरशिप्स चलाई जाती हैं, इन स्कॉलरशिप में किसी भी नॉर्मल जॉब जितना या उससे भी ज्यादा अमाउंट मिलता है. इससे स्टूडेंट का पढ़ाई और बेसिक खर्च निकल जाता है. जानिए ऐसे ही स्कॉलरशिप के बारे में.
Tags: Education, Education news, Scholarships