नई दिल्ली. TS EAMCET Results 2021: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (JNTUH) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET 2021) के टॉपर्स की सूची जारी कर दी है. जिसके अनुसार सत्ती कार्तिकेय ने पहली रैंक हासिल की है. जबकि दुग्गनेनी वेंकट पनीश और मोहम्मद अब्दुल मुकीथ ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. इस साल कुल छात्रों में से 92.48% ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. अधिक जानकारी के लिए छात्र eamcet.tsche.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
बता दें कि परीक्षा में दूसरी और पांचवीं रैंक हासिल करने वाले दुग्गनेनी वेंकट पनीश और वेंकट आदित्य, जेईई मेन के अप्रैल सत्र में भी टॉपर थे. TS EAMCET 2021 टॉपर्स की सूची और उनके द्वारा हासिल किए गए अंकों की सूची नीचे दी जा रही है.
TS EAMCET Results 2021: टॉपर्स की लिस्ट
सत्ती कार्तिकेय- 158.497905
दुग्गनेनी वेंकट पनीश- 156.583675
मोहम्मद अब्दुल मुकीथ- 156.450694
रामास्वामी संतोष रेड्डी- 154.757746
जोस्युला वेंकट आदित्य- 154.746763
पोथमसेट्टी चेतन मनोग्ना साईं- 154.675758
मिदाथाना प्रणय- 153.306697
देसाई साई प्रणव- 152.694827
सावरम दिवाकर साई- 152.694827
सोमिडी सात्विका रेड्डी- 152.138238
TS EAMCET 2021: 30 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग
TS EAMCET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया 30 अगस्त, 2021 को शुरू होने वाली है. जोकि 9 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी. परिषद 15 सितंबर, 2021 को सीट आवंटन सूची घोषित करेगी. छात्र कट ऑफ और काउंसलिंग की तारीखों के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऊपर साझा की गई आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ये भी पढ़ें-
SSC GD Constable: 25000 भर्तियों के लिए अप्लाई करने से पहले जानें नया अपडेट
JEE Main Exam 2021: जेईई मेन चौथे फेज की परीक्षा आज से, जानें गाइडलाइंस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: EAMCET, Education, Entrance exams, Telangana