Uttarakhand Board Exam 2022 का आयोजन 1333 केंद्रों पर होगा.
Uttarakhand Board Exam 2022 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन 28 मार्च से 18 मार्च 2022 तक होगा. उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए 1,29,785 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें रेगुलर छात्रों की संख्या 1,27,414 और प्राइवेट की 2371 है.
12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,13,170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा है. इसमें 1,10,204 छात्र रेगुलर और 2966 प्राइवेट हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इसमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची मे संशोधन इस बार ऑनलाइन होगा. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने विभागीय पार्टलों में नामाकंन में सुधार के लिए स्कूलों को आईडी और पासवर्ड भेजे हैं. परिषद द्वारा परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम, विषय कोड और जन्म तिथियां स्कूलों में जांच के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं. ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें
BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th exam, 12th exam, Board exam news, Uttarakhand Education Department