UK Board Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करवा रहा है. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 2 लाख 42 हजार 955 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें हाईस्कूल के 1,29,785 और इंटरमीडिएट के 1,13,170 छात्र हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे बहुत जल्द घोषित करने वाला है.
पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 12वीं का रिजल्ट जून के पहले जारी होगा. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 1 लाख से अधिक लाख छात्र शामिल हुए थे. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 12वीं का रिजल्ट 10 जून को जारी होगा. हालांकि उत्तराखंड बोर्ड ने किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है. कुछ वेबसाइट्स तो यह भी दावा कर रही हैं कि इसी मई महीने के अंत तक रिजल्ट जारी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: आप रखते हैं ये योग्यता, तो बिजली विभाग में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आज से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी
HPBOSE 12th Result 2022 Date: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कब तक होगा जारी? देखें लेटेस्ट अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th results, Board exam news, Board Results