होम /न्यूज /education /UP B.Ed Entrance Exam 2023: चित्रकूट में इस दिन 5 केंद्रों पर ली जाएगी B.Ed प्रवेश परीक्षा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

UP B.Ed Entrance Exam 2023: चित्रकूट में इस दिन 5 केंद्रों पर ली जाएगी B.Ed प्रवेश परीक्षा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

बीएड प्रवेश परीक्षा 

बीएड प्रवेश परीक्षा 

बी.एड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एग्जाम होगा. वहीं, द्वितीय पाली ...अधिक पढ़ें

धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आगामी 24 अप्रैल को बी.एड की प्रवेश परीक्षा होगी. बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए यहां पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप के साथ बैठक किया. बैठक करने के बाद कई रणनीतियों में इसकी तैयारियां की गई हैं.

चित्रकूट में बनाए गए बी.एड सेंटर में सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन जिला प्रशासन के द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी. ताकि किसी तरह की कोई समस्या ना उत्पन्न हो और परीक्षा कदाचार मुक्त और बेहतर तरीके से संपन्न हो सके. बी.एड प्रवेश परीक्षा कराने की यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बी.एड प्रवेश परीक्षा श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी, पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर एवं तुलसी डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया में आयोजित की जाएगी. चित्रकूट प्रशासन के द्वारा इन सेंटरों के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) को सभी प्रकार के दिशा-निर्देश दिए गये हैं. साथ ही, अन्य परीक्षा केंद्रों की भी जांच की जा रही है. जैसे ही सेंटर निर्धारित हो जाते हैं, इसकी जानकारी लोगों को साझा की जाएगी. अभी फिलहाल पांच सेंटर तैयार किए गये हैं जहां बी.एड इंट्रेंस एग्जाम होना तय है.

B.Ed प्रवेश परीक्षा का समय

बी.एड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एग्जाम होगा. वहीं, द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. चित्रकूट के जिन पांच केंद्रों में यह परीक्षा ली जाएगी, प्रशासन ने उसका समय निर्धारित कर दिया है.

Tags: B.Ed, Chitrakoot News, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें