UP Board Result 2023 : आज से नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो गया है.
UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य निर्धारित तिथि से एक दिन पहले पूरा कर लिया गया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद रिजल्ट की तैयारी भी तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की कॉपियां जांचने का कार्य 18 मार्च को शुरू हुआ था. मूल्यांकन कार्य एक अप्रैल को पूरा कर लिया जाना था. लेकिन इसे एक दिन पहले 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया. 14 दिन में 3.19 करोड़ कॉपियां चेक की गई. जिसमें हाईस्कूल की 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियां थीं. यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे.
यूपी बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड ने निर्धारित तिथि से पहले कॉपियां जांचकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए तिथि बढ़ानी पड़ती थी. लेकिन इस बार क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों की सतत निगरानी और जिला विद्यालय निरीक्षकों से उनके नियमित संवाद के कारण रिकॉर्ड तेजी से मूल्यांकन संपन्न हुआ. इसके अलावा यूपी बोर्ड ने 30 साल में पहली बार बोर्ड परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा के संपन्न कराई.
शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र
एक अप्रैल यानी आज से नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू हो गया है. कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें बाजार में उपलब्ध होने के साथ आनलाइन भी मौजूद हैं. छात्र इसके ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IIT Placement: IIT का यह कॉलेज छात्रों को बनाता है मालामाल, इस कोर्स को करने पर मिलता है करोड़ों
FCI Recruitment 2023: रखते हैं ये आप डिग्री, तो FCI में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, 1.80 लाख मिलेगी सैलरी
.
Tags: 10th Board result, 12th results, Education news, UP Board Results