UP Board 10th Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं मैथ विषय की तैयारी करने के लिए सभी फॉर्मूलों को एक ही जगह पर लिखकर रख लें
नई दिल्ली (UP Board 10th Exam 2023). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 31 लाख 16 हजार 487 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और सभी गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं (UP Board Math Exam 2023).
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं गणित विषय की परीक्षा 21 फरवरी 2023 को होगी (UP Board 10th Math Exam 2023). यह परीक्षा सुबह की शिफ्ट में यानी 08 से 11 बजे के बीच होगी. इसकी तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के पास काफी वक्त है. 21 फरवरी को दोपहर की शिफ्ट में कंप्यूटर की परीक्षा होगी. यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के पास कंप्यूटर और गणित में से किसी एक विषय को चुनने का अवसर होता है.
एक जगह पर लिख लें सभी फॉर्मूले
मैथ्स के सभी न्यूमेरिकल्स फॉर्मूले पर आधारित होते हैं (Math Formula Booklet). इन्हें रटने के बजाय समझना ज्यादा बेहतर होता है. सभी फॉर्मूलों को एक ही जगह पर लिखकर याद करें. इससे आप आते-जाते एक नजर उन पर डाल सकते हैं.
मिस न करें कोई भी टॉपिक
गणित एक ऐसा विषय है, जिसके किसी भी टॉपिक को मिस नहीं करना चाहिए. यूपी बोर्ड 10वीं मैथ पेपर 2023 के लिए अपने सिलेबस को कठिन और सरल में बांट लें (UP Board 10th Math Syllabus). फिर उसी हिसाब से अपना शेड्यूल बनाकर सवाल हल करें.
उदाहरण भी करें सॉल्व
आप जिस भी किताब से मैथ की प्रॉब्लम्स सॉल्व कर रहे होंगे, उसमें उदाहरण भी दिए गए होंगे (UP Board 10th Math Numericals). प्रैक्टिस करते समय इन उदाहरणों को भी सॉल्व करें. इससे आप उसके कॉन्सेप्ट को ज्यादा अच्छी तरह से समझ पाएंगे.
साथ में बनाएं नोट्स
आमतौर पर स्टूडेंट्स हर विषय के नोट्स तैयार करते हैं लेकिन मैथ को स्किप कर देते हैं. आप चाहें तो मैथ विषय के भी नोट्स बना सकते हैं. इससे लास्ट मिनट पर उनका रिवीजन करना आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें:
यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, आधे घंटे पहले पहुंचें सेंटर, ध्यान से पढ़ें सभी निर्देश
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा कैसे होगी? नकल रोकने के लिए कल रहेंगे खास इंतजाम
.
Tags: Board Exams 2023, Maths Exam, UP Board Exam
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल