UP Board: यूपी बोर्ड 12वीं के इकोनॉमिक्स का मॉडल पेपर जारी
UP Board 12th Economics Model Paper: यूपी बोर्ड 12वीं के इकोनॉमिक्स का मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है. 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट यहां पर मॉडल पेपर चेक कर सकते हैं. इससे स्टूडेंट को बोर्ड एग्जाम में काफी आसानी होगी.
निर्देश : सभी प्रश्न अनिवार्य है।
प्र .1.व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है.
क )व्यक्तिगत इकाई
ख )आर्थिक समग्र
ग )राष्ट्रीय आय
घ )उपर्युक्त में से कोई नहीं
2.सीमान्त उपयोगिता के शून्य होने पर कुल उपयोगिता….
क )घटती है
ख )बढ़ती है
ग )अधिकतम होती है
घ )न्यूनतम होती है
3.सीमान्त आगम ……….. में परिवर्तन की दर है.
क )कुल आगम
ख )कुल लागत
ग )औसत आगम
घ )औसत लागत
4.उत्पादन बन्द कर देने पर
क )स्थिर लागते बढ़ जाती है
ख )परिवर्तन लागते कम हो जाती है
ग )परिवर्तन लागते शून्य हो जाती है
5.दीर्घ काल में सामान्य मूल्य बराबर होता है
क )सीमान्त उपयोगिता के
ख )औसत लागत के
ग )उत्पादन व्यय के
घ )इनमें से कोई नहीं
6.पूर्ति के बढ़ने पर कीमत में
क )कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
ख )कीमत में वृद्धि होगी
ग )कमी होगी
घ )इनमें से कोई नहीं
7.इलाहाबाद बैंक क्या है
क )विदेशी विनियम बैंक
ख )व्यापारिक बैंक
ग )केंद्रीय बैंक
घ )इनमें से कोई नहीं
8.साख मुद्रा का विस्तार होता है , जब eRR
क)घटता है
ख)बढ़ता है
ग)स्थिर रहता है
घ)इनमें से कोई नहीं
9.मुद्रा कोई कार्य है –
क)विनिमय का माध्यम
ख)मूल्य का मापक
ग)मूल्य का संचय
घ)उपर्युक्त सभी
10 .”मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है ,यह कथन है |
क)पिगू का
ख )मार्शल का
ग )कीन्स का
घ )हाम का
ये भी पढ़ें-
success story: भारत का बेटा अमेरिका में बना जज, घर खर्च चलाने के लिए बनाता था बीड़ी, पढ़िए सुरेंद्रन पटेल की सक्सेस स्टोरी
BPSC 68th Prelims Exam 2022: बीपीएससी में 324 पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अति लघुउत्तरीय प्रश्न
11.व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर लिखिए
12.अर्थशास्त्र में उत्पादन का अर्थ समझाइए
13.उत्पादन फलन की परिभाषा दीजिये
14.सीमान्त लागत से क्या अभिप्राय है
15.औसत लागत (AC)और सीमान्त लागत (MC)में कैसा सम्बंध पाया जाता है ?
16.भू राजस्व या मालगुजारी समझाइए
17.राज्य उत्पाद शुल्क पर टिप्पणी
18.राजस्व व्यय किसे कहते है
लघु उत्तरीय प्रश्न
19.मांग को प्रभावित करने वाले कौन -कौन से तत्व है ?
20.एक फर्म की कुल स्थिर लागत कुल परिवर्तित लागत तथा कुल लागत क्या है ?
21.क्या होगा यदि बाजार में प्रचलित मूल्य है.
क) सन्तुलन कीमत से अधिक
ख )सन्तुलन कीमत से कम
22.भारतीय रिजर्व बैंक के वर्जित कौन -कौन से कार्य है ?
23.बजट को परिभाषित कीजिये ? बजट कितने प्रकार के होते है.
24.भुगतान सन्तुलन के समाधान हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कौन -कौन से कदम है.
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न :
25.उदासीनता वक्र की सहायता से उपभोक्ता के सन्तुलन की व्याख्या कीजिये.
अथवा
उपभोक्ता के बजट सेट से आप क्या समझते है ? एक उदाहरण दीजिये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Board Model Papers, UP Board