UP Board 12th Math Exam: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं गणित विषय का फाइनल रिवीजन करने से पहले उसका अपडेटेड सिलेबस जरूर चेक करें
नई दिल्ली (UP Board 12th Math Exam Pattern). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच होंगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की पूरी डेटशीट UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी इसी वेबसाइट पर अपडेट किया गया है (UP Board Exams 2023).
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की गणित विषय की परीक्षा 27 फरवरी 2023, सोमवार को दूसरी शिफ्ट में होगी. हर विषय की तरह गणित विषय की परीक्षा भी 100 अंकों की होगी (UP Board 12th Math Marking Scheme). अगर आप इस साल 12वीं मैथ एग्जाम देने वाले हैं तो जानिए इसकी मार्किंग स्कीम और परीक्षा की तैयारी करने के कुछ खास टिप्स.
UP Board 12th Math Exam: जरूरी टॉपिक्स की करें प्रैक्टिस
यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के गणित विषय के लिए बीज गणित (Algebra), त्रिकोणमिती (Trigonometry), सांख्यिकी (Statistics), गति विज्ञान (Kinetics), कैलकुलस (Calculus), अंकगणित (Arithmetic) आदि टॉपिक्स काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. बेहतर रहेगा कि सभी स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर मौजूद सैंपल पेपर से इसकी प्रैक्टिस जरूर कर लें.
UP Board 12th Math Exam: यूपी बोर्ड 12वीं मैथ परीक्षा की तैयारी ऐसे करें
1- यूपी बोर्ड 12वीं गणित विषय के सिलेबस को अच्छी तरह से समझें. पूरे सिलेबस को कुछ भागों में बांट लें. इससे उसे रिवाइज करना आसान रहता है.
2- सभी जरूरी फॉर्मूले की लिस्ट याद कर लें. उन्हें रटने की गलती न करें.
3- एनसीईआरटी बुक्स में दिए गए उदाहरणों की प्रैक्टिस जरूर करें.
4- यूपी बोर्ड 12वीं मैथ एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए पिछले सालों के पेपर और इस साल के मॉडल पेपर को सॉल्व करते रहें. इससे मार्किंग स्कीम व परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का फॉर्मेट समझ में आ जाता है.
5- जिन विषयों में आपकी पकड़ कमजोर है, उनकी प्रैक्टिस अच्छी तरह से करें. उन्हें कई बार सॉल्व करें.
6- आखिरी समय में हर फॉर्मूले का रिवीजन जरूर करें.
ये भी पढ़ें:
झुग्गी-झोपड़ी में एक दिन बिताकर बदल गई जिंदगी, IIT से निकलकर बनीं IAS
यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी पेपर कैसा आएगा? यहां समझें मार्किंग स्कीम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, Maths Exam, UP Board Exam, उत्तर प्रदेश