होम /न्यूज /education /UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म, यहां देखें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म, यहां देखें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा में कुल 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा में कुल 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न संपन्न हो गई है. जिसमें हाईस्कूल एवं ...अधिक पढ़ें

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न संपन्न हो गई है. जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 4775749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

हाईस्कूल की बात करें तो कुल 2781654 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिसमें से 2525007 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे. वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 2411035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2250742 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 160293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसके अलावा कड़े सुरक्षा उपायों के बीच भी कुल 148 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गये. वहीं कुल 45 परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते धरे गए.

इसके बाद अनुचित साधन प्रयोग में 2, 1 प्रधानाचार्य, 1 केन्द्र व्यवस्थापक व 4 अन्य में से अब तक कुल 40 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. फ़िलहाल अब परीक्षाएं संपन्न होने के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो सकता है. वहीं परीक्षा के रिजल्ट की बात करें तो यह मई के अंतिम या जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है.

आपके शहर से (लखनऊ)

ये भी पढ़ें…
दिल्ली सरकार में बिना परीक्षा इन पदों पर पा सकते हैं नौकरी, आज से आवेदन शुरू
Sainik School में इन विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Tags: UP Board, UP Board Exam 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें