UP Board Exam 2023 : दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट का सैन्य विज्ञान का पेपर था.
UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आज 16 फरवरी को पहला दिन था. पहली शिफ्ट में परीक्षा 8 बजे से 11:15 बजे तक हुई. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी. पहली शिफ्ट में जहां हिंदी का पेपर हुआ तो दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट का सैन्य विज्ञान का पेपर था. हिंदी का पेपर देकर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए थे. उनका कहना था कि पेपर सरल था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए जी-जान लगा दिया है. बोर्ड परीक्षा एसटीएफ, एलआईयू और वेब मॉनिटरिंग के जरिए हो रही है.
सरकार की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि नकल करते या कराते पकड़े जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NAS) का केस लगाया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का पहला छिटपुट नकल की घटनाओं को छोड़कर लगभग शांत ही रहा. आगरा, हरदोई, खुर्जा सहित विभिन्न जिलों में कई मुन्नाभाई और नकलची पकड़े गए.
आगरा में तीन मुन्नाभाई धराए
पहले ही दिन आगरा में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए. तीनों आरोपी दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे. यह घटना आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के जनता इंटरकॉलेज की है. तीनों मुन्नाभाई एडमिट कार्ड चेक करने के दौरान पकड़े गए.
हरदोई में दौड़ाकर पकड़ा
हरदोई के बिलग्राम स्थित बाबा मंशा नाथ इंटर कॉलेज में भी कन्नौज का रहने वाला एक मुन्नाभाई पकड़ा गया. एडमिट कार्ड मिलान के समय पहचान में आया तो वह भागने लगा. इस पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
खुर्जा में दूसरे के स्थान पर पेपर दे रही थी छात्रा
यूपी के खुर्जा में 11वीं क्लास की एक छात्रा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देती पकड़ी गई. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया. यह वाकया महादेवी अयोध्या नाथ कन्या इंटर कॉलेज का है. छात्रा छवि अपनी मामी प्रीति के स्थान पर परीक्षा दे रही थी.
जौनपुर और गाजीपुर
जौनपुर में एक छात्रा अपनी बहन की जगह पेपर देते हुए पकड़ी गई तो गाजीपुर में भी दो मुन्ना भाई धरे गए. जौनपुर जिले के जमालपुर इलाके के रामजानकी इंटर कॉलेज में 10वीं का हिंदी पेपर नंदिनी प्रजापति के स्थान पर श्रेया प्रजापति देते हुए पकड़ी गई.
.
Tags: Class 10th Exam, Education news, UP Board Examinations
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल