UP Board Exam 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा 2023 में नकल और धांधली रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. यूपी बोर्ड ने अब नकल और कॉपियों की अदला-बदली रोकने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने पहले कॉपी बदलने से रोकने के लिए सिलाई वाली कॉपी देने का फैसला लिया था.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड परीक्षा 2023 में एक नया प्रयोग करने जा रहा है. पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सभी परीक्षा कॉपियों में बारकोड का प्रयोग किया जाएगा. बाार कोड यूपी बोर्ड कापियों के हर पेज पर होगा. इस बार कोड की मदद से परीक्षा के बाद फिर से कापियों की स्कैनिंग होगी जिससे कि पता चल सके कि जिन कापियों से परीक्षाएं हुई है वह यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर भेजी गई कापियां थी या दूसरी कोई.
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती परीक्षा केन्द्रों का पारदर्शी तरीके से चयन परीक्षा कराना है. इसलिए इस बार यूपी बोर्ड की सभी कापियों में बारकोड का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के संपन्न होने के बाद कापियों की रेंडम चैकिंग होगी जिससे यह सामने आएगा कि जिन कंपनियों से परीक्षा संपन्न हुई है वह यूपी बोर्ड के बारकोड की कॉपी है या दूसरी कोई. सचिव ने बताया कि इससे परीक्षा के दौरान कापियों के अदला-बदली या छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में मदद मिलेगी और नकल पर सख्ती से अंकुश लग सकेगा.
बोर्ड परीक्षा केंद्रों की निर्धारण प्रक्रिया भी शुरू
इससे पहले यूपी बोर्ड ने संवेदनशील जिलों में कलर कोडिंग की कॉपियों की व्यवस्था की थी. लेकिन पहली बार बारकोडिंग वाली कॉपियां 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रयोग की जाएंगी. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 50 लाख छात्र शामिल होंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के क्रम में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें
UP Board Exam Question Bank : यूपी बोर्ड 10वीं अंग्रेजी के पेपर में पिछले साल पूछे गए थे ये महत्वपूर्ण प्रश्न
UP Board Exam 2023 Model Paper : यूपी बोर्ड 10वीं के साइंस विषय का मॉडल पेपर यहां देखें, अच्छे नंबर लाने में मिलेगी मदद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Education news, UP Board Exam, UP education department