UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान राज्य के 16 जिलों पर खास तौर पर नजर रखने का आदेश जारी किया गया है
नई दिल्ली (UP Board Exam 2023, upmsp.edu.in). उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 16 फरवरी 2023 से यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इनमें से कुछ जिलों को अति संवेदनशील जिलों के तौर पर चिह्नित किया गया है. प्रशासन यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर काफी सख्त है और पेपर लीक व चीटिंग जैसी घटनाओं को रोकने की कोशिश में लगा हुआ है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकता है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के कमिश्नर, डीएम, पुलिस अफसर, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव और जिला विद्यालय निरीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में पत्र जारी किया है.
यूपी के 16 अतिसंवेदनशील जिले
पिछले सालों की यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल, अनियमितता/प्रश्नपत्र वायरल होने के कारणों को ध्यान में रखकर एक लिस्ट तैयार की गई है. इसके आधार पर प्रयागराज, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कौशाम्बी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा को परीक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है (UP Board Exam Center). इन पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
20 विषयों की परीक्षाओं पर रहेगी खास नजर
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की 20 विषयों की परीक्षाओं पर खास सतर्कता बरती जाएगी. 10वीं में हिंदी, गृह विज्ञान, गणित, संस्कृत, चित्रकला, विज्ञान, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान जबकि 12वीं में हिंदी/सामान्य हिंदी, भूगोल, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, इतिहास, संस्कृत, रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र विषयों की परीक्षाएं जिन तिथियों एवं पालियों में होनी है, उनमें विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के साथ नकल माफिया और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें:
सिर्फ 10 दिनों में भी कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम
यूपी बोर्ड परीक्षा कहां होगी? यहां देखें एडमिट कार्ड से जुड़ा जरूरी अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, UP Board Exam, UP news
KVS Admission Class 1 2023-24: केवीएस में क्लास 1 में एडमिशन के लिए जल्द होगा शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
8 एक्ट्रेसेस के बीच 36 का आंकड़ा, कोई फिल्म तो कोई अफेयर की वजह से बनी 'दुश्मन', एकदूसरे को नहीं भाती फूटी आंख
जरूर देखें बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे कहानी, हर सीन पर मिलेगा ट्विस्ट