UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर छात्राओं की तलाशी के लिए महिला कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी
नई दिल्ली (UP Board Exam 2023, upmsp.edu.in). यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट उत्तर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जा चुकी है (UP Board 10th 12th Exam 2023). यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से विभिन्न जिलों के एग्जाम सेंटर पर आयोजित की जाएगी.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सभी स्टूडेंट्स व कक्ष निरीक्षकों को इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा (UP Board Exam Guidelines). यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नकलविहीन करवाने के सख्त आदेश दिए गए हैं. इस साल योगी सरकार पेपर लीक मामलों को रोकने के लिए सख्ती से पेश आने वाली है.
कक्ष निरीक्षकों पर लागू होंगे ये नियम
1- आमतौर पर 40 बच्चों वाले एक कमरे में 1 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगती है लेकिन इस साल 2 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी (UP Board Exam Center).
2- किसी भी परीक्षा केंद्र में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे.
3- परीक्षा के दिन उन शिक्षकों की ड्यूटी वहां नहीं लगाई जाएगी, जहां उनसे संबंधित विषय की परीक्षा हो रही है.
4- जिस क्लास में 40 से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे, वहां 3 निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
5- निरीक्षक प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे. कोई भी लापरवाही होने पर उनसे ही सवाल-जवाब किए जाएंगे.
6- परीक्षा शुरू होने से पहले निरीक्षक परीक्षा कक्ष की अच्छी तरह से जांच करेंगे ताकि परीक्षा कक्ष में कोई पोस्टर, चार्ट या ब्लैकबोर्ड पर लिखित सामग्री न हो.
स्टूडेंट्स के लिए जारी हुईं ये गाइडलाइंस
1- उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर से बाहर जाने दिया जाएगा.
2- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. परीक्षार्थियों को ऐसी कोई सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं घुसने दिया जाएगा, जिसके जरिए नकल की जरा सी भी आशंका बन रही हो.
3- पुरुष निरीक्षक परीक्षा केंद्र पर छात्राओं की तलाशी नहीं लेंगे.
4- जिस केंद्र पर छात्राएं परीक्षार्थी होंगी, वहां महिला निरीक्षकों की ड्यूटी रहेगी. किसी भी शिक्षक की ड्यूटी उसके अनुरोध पर किसी खास परीक्षा केंद्र पर नहीं लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:
बोर्ड परीक्षा के दौरान क्या खाएं, कितना रेस्ट करें? नोट करें जरूरी टिप्स
यूपी बोर्ड परीक्षा में जवाब कैसे लिखें? कॉपी भरने के बजाय जानें वर्ड लिमिट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, CM Yogi Aditya Nath, UP Board Exam, उत्तर प्रदेश
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!