होम /न्यूज /education /UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा में जवाब कैसे लिखें? कॉपी भरने के बजाय जानें वर्ड लिमिट

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा में जवाब कैसे लिखें? कॉपी भरने के बजाय जानें वर्ड लिमिट

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझकर उस हिसाब से आंसर लिखें

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझकर उस हिसाब से आंसर लिखें

UP Board Exam 2023, upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (UP Board Exam 2023, upmsp.edu.in). यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम वक्त बचा है. आखिरी के इन हफ्तों में स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न (UP Board Exam Pattern) समझकर आंसर राइटिंग प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए. इससे परीक्षा में बेहतर मार्क्स हासिल करने में मदद मिलेगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद ऐसी खबरें आम हो जाती हैं कि किसी कॉपी में शिक्षकों को गाने लिखे मिले थे तो किसी में शायरियां (UP Board 10 12 Exam 2023). अक्सर स्टूडेंट्स कॉपी को भरने के नाम पर उसमें कुछ भी लिख देते हैं. उन्हें लगता है कि इससे शिक्षक उन्हें उम्मीद और आंसर से ज्यादा मार्क्स दे देंगे. लेकिन यह बिल्कुल गलत है.

आपके शहर से (लखनऊ)

शब्द सीमा के हिसाब से मिलेंगे नंबर
यूपी बोर्ड सैंपल पेपर के जरिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को आसानी से समझा जा सकता है (UP Board Exam Pattern). यूपी बोर्ड 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर के लिए 3.15 घंटे का समय मिलेगा (UP Board 12th Economics Syllabus).
1- कुल 100 अंकों के पेपर में 27 प्रश्न पूछे जाएंगे. पहले बहुविकल्पीय 10 सवालों के जवाब सिर्फ एक या दो शब्दों में लिखें.
2- प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनके जवाब सिर्फ 50 शब्दों में लिखने हैं.
3- प्रश्न संख्या 19 से 24 तक भी लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनके जवाब 150 शब्दों में लिखें.
4- 25 से 27 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके जवाब अधिकतम 300 शब्दों में लिखें.

फाइनल रिवीजन कैसे करें?
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी टेक्स्ट बुक से करें. टॉपिक्स को रटने के बजाय समझें. हर विषय के डायग्राम की प्रैक्टिस अच्छी तरह से करें. इनसे आंसर लिखने में काफी मदद मिलेगी. पेपर शुरू होने से पहले रीडिंग टाइम के तौर पर 15 मिनट मिलते हैं. इस दौरान प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देश सावधानीपूर्वक पढ़ें. इसी दौरान तय कर लें कि आपको कौन से सवाल पहले हल करने हैं और कौन से बाद में.

ये भी पढ़ें:
बजट जारी होने के बाद से चर्चा में हैं एकलव्य स्कूल, जानिए इनके बारे में सबकुछ
बदल दिए गए हैं बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा केंद्र, चेक करें नई लिस्ट

Tags: 12th Board exam, Board Exams 2023, UP Board Exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें