UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं.
UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने में अब महज 19-20 दिन रह गए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. इधर, यूपी बोर्ड परीक्षा में धांधली और नकल पर नकेल कसने की हर संभव तैयारी में है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रत्येक जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्ष निरीक्षकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कक्ष निरीक्षकों के चयन से लेकर उनकी जिम्मेदारियों का पूरा लेखा जोखा है.
परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे. साथ ही जिस विषय की परीक्षा होगी उस विषय के शिक्षक की ड्यूटी उस दिन नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ पुरुष कक्ष निरीक्षक छात्राओं की तलाशी भी नहीं लेंगे. छात्रों की तरह कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या इस तरह का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग नहीं करेंगे.
कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये जाने के ये होंगे नियम
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक, प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष नियुक्त नियुक्त किए जाएंगे. यदि एक क्लास में 40 से अधिक छात्र हुए तो उसमें तीन कक्षा निरीक्षक होंगे. पांच कक्ष के बीच एक अवमोचक की व्यवस्था होगी. साथ ही यदि जरूरत अनुसार पर्याप्त कक्ष निरीक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं तो पहले वरीयता क्रम में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा. इसके बाद भी कमी पड़ती है तो प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को भी कक्ष निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा. जिल केंद्रों पर सिर्फ बालिकाओं की परीक्षा होगी वहां सिर्फ शिक्षिकाओं की ही कक्ष निरीक्षक के रूप में नियुक्ति होगी.
ये भी पढ़ें
Bihar BSEB D.El.Ed Exam 2023: बिहार बीएसईबी D.El.Ed परीक्षा 2023 का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, Education news, UP Board Exam