होम /न्यूज /education /UP Board Exam: विज्ञान का 70 नंबरों का होगा एग्जाम, अच्छे नंबरों के लिए करना होगा ये काम

UP Board Exam: विज्ञान का 70 नंबरों का होगा एग्जाम, अच्छे नंबरों के लिए करना होगा ये काम

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की तैयारी करने के टिप्स.

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की तैयारी करने के टिप्स.

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे. फिलहाल ये स्टूडें ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. UP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे. फिलहाल ये स्टूडेंट बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में लगे हैं. ऐसे में आज हम इन स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स लेकर आए हैं. जिससे यूपी बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट विज्ञान में अच्छे नंबर ला सकें. यूपी बोर्ड में 10वीं के लिए विज्ञान की परीक्षा चार अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

बता दें कि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए स्टूडेंट्स को पूरे पाठ्यक्रम को दोहराने के साथ साथ मॉडल पेपर के प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए. जब पुराना पढ़ा हुआ नजर के सामने होगा तो उसे याद करने में आसानी होगी. इसके साथ ही स्टूडेंट को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि लगातार पढ़ाई न करके हर एक घंटे के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

70 अंकों की होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड में विज्ञान की परीक्षा 70 अंको की होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा मॉडल पेपर सॉल्व करना चाहिए. परीक्षा में डॉयग्राम का फाफी महत्व होता है. इसके साथ ही विज्ञान में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को तत्वों का रासायनिक नाम, उनके परमाणु भार, परमाणु क्रमांक जैसी बुनियादी जानकारी खास तौर पर लिखना चाहिए. प्रश्न- पत्र में अक्सर इनसे संबंधित वैकल्पिक सवाल पूछे लिए जाते हैं.

ऐसे करें साइंस का रिवीजन
पढ़ाई के दौरान डायग्राम बनाने का अभ्यास करें. फार्मूलों को एक छोटे नोटबुक पर लिख लें ताकि समय-समय पर दोहराया जा सके. इसके साथ ही बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए सभी टॉपिक को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इससे अच्छा स्कोर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:
CBSE ADMIT CARD 2023: सीबीएसई बोर्ड के 15 फरवरी से हैं एग्जाम, जानें कैसा होगा परीक्षा का फार्मेट
JAC Board: जैक बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, 14 मार्च से होंगे मेन एग्जाम

Tags: Board exam, Board exam news, UP Board

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें