नई दिल्ली. UPMSP UP Board Exam 2021-22: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा का आयोजन इसी (नवंबर) महीने की 22 तारीख के बाद किया जाना है. खास बात यह है कि पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. इसके साथ ही लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. इस सबंध में यूपी बोर्ड के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है.
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा नौ में परीक्षा का नया पैटर्न लागू किया गया है. ऐसे में कक्षा नौ के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा में लिखित के साथ प्रायोगिक परीक्षा भी कराई जाएगी. कक्षा नौ की 20 नंबरों की परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी. जिसके बाद सभी नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. वहीं इसी प्रक्रिया के तहत कक्षा 10 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के नंबर भी अपलोड किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें –
Northern Railway Jobs : उत्तर रेलवे में सीनियर रेजिडेंट की बिना परीक्षा के भर्ती, दो लाख तक है सैलरी
GATE Exam 2022 : गेट परीक्षा इन तीन शहरों में नहीं होगी, बदल लें अपने केंद्र
UPMSP UP Board Exam 2021-22: एग्जाम शेड्यूल इस प्रकार है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, UP Board, UP Board Exam