UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट है. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कॉपियों की चेकिंग संपन्न हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की कांपियों की जांच 8 मई को ही संपन्न हो गई. अब उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक हुई थी. यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 50 लाख छात्र शामिल हुए थे.
परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 8873 केंद्रों पर किया गया था. जबकि कॉपियों की जांच 23 अप्रैल को शुरू हुई थी. यूपी बोर्ड द्वारा 16 दिन में दो करोड़ 25 लाख कापियों का मूल्यांकन किया गया.
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने का कार्य संपन्न होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट की घोषणा मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में की जा सकती है. हालांकि यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है.
ये भी पढ़ें
Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना में नौकरी का मौका, यहां देखें डिटेल और जल्द कर लें अप्लाई
IPP Bank Bharti 2022 : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मैनेजर कैटेगरी के पदों पर नौकरियां, मिलेगी इतनी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th results, Class 10th Results, UP Board Results