होम /न्यूज /education /UP Board Result 2023: 5 सालों में सिर्फ 1 बार 95 के ऊपर गया पास प्रतिशत, 2023 में कब आएगा रिजल्ट

UP Board Result 2023: 5 सालों में सिर्फ 1 बार 95 के ऊपर गया पास प्रतिशत, 2023 में कब आएगा रिजल्ट

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 10 मई 2023 तक जारी किया जा सकता है

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 10 मई 2023 तक जारी किया जा सकता है

UP Board Result 2023, upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड को सबसे कठिन बोर्ड में गिना जाता ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (UP Board Result 2023, upmsp.edu.in). बीते सालों की तुलना में इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा जल्दी खत्म हो गई थी. फिलहाल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख पर ऑफिशियल अपडेट जारी कर सकता है.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की 3.19 करोड़ कॉपियां चेक करने के लिए 1.40 लाख एग्जामिनर्स की ड्यूटी लगाई गई है (UP Board Exam 2023). इन्हें 01 अप्रैल 2023 तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लेना है.

आपके शहर से (लखनऊ)

40 दिनों में बनता है रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने भले ही अभी रिजल्ट डेट घोषित नहीं की है लेकिन पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए तारीख का अंदाजा लगाया जा सकता है. 2022 में कॉपियां 23 अप्रैल से 5 मई के बीच चेक की गई थीं. बोर्ड ने 18 जून को रिजल्ट जारी किया था. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के 40 दिन बाद रिजल्ट आया था. इस हिसाब से देखा जाए तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 10 मई 2023 तक घोषित हो सकता है.

5 सालों में कैसा रहा यूपी बोर्ड रिजल्ट?
इस साल 27 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है (UP Board 12th Result 2023). ये सभी बेसब्री से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उसके हिसाब से उन्हें ग्रेजुएशन में सही स्ट्रीम व कॉलेज चुनने में मदद मिलेगी. इस साल का रिजल्ट घोषित होने से पहले देखें कि पिछले 5 सालों में यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट कैसा रहा (UP Board Inter Result 2023).

सालस्टूडेंट्स की संख्यापास परसेंटेज
202224.10 लाख85.33%
202125.54 लाख97.88%
202024.84 लाख74.63%
201925.77 लाख70.06%
201826.04 लाख72.43%

रिजल्ट ग्राफ देखकर स्पष्ट हो रहा है कि सिर्फ 2021 में रिजल्ट 90 प्रतिशत से ऊपर गया, जब कोविड 19 महामारी की वजह से परीक्षाएं रद्द हो गई थीं (Covid 19 In India).

ये भी पढ़ें:
IIT में एडमिशन, 18 की उम्र में बने सरकारी अफसर, पास कीं इतनी कठिन परीक्षाएं
80 देश, 13 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र, विदेशी यूनिवर्सिटी के नाम पर ठगी से कैसे बचें?

Tags: 12th results, Up board result, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें