होम /न्यूज /education /UP Board : कॉपियों के मूल्यांकन कार्य ने पकड़ी गति, तीसरे दिन जांची गई 26 लाख कॉपियां

UP Board : कॉपियों के मूल्यांकन कार्य ने पकड़ी गति, तीसरे दिन जांची गई 26 लाख कॉपियां


UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां एक लाख 45 हजार परीक्षक जांच रहे हैं.

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां एक लाख 45 हजार परीक्षक जांच रहे हैं.

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांची जा रही हैं. बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने के कार्य में इस बार पिछले ...अधिक पढ़ें

प्रयागराज. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल सोमवार को राजकीय इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र में परीक्षकों से सीधे रुबरू हुए. उन्होंने एक कक्ष में जाकर परीक्षकों से पूछा…किसी को मूल्यांकन कार्य में दिक्कत तो नहीं हो रही है…? किसी को व्यवस्थागत समस्या आ रही है तो वह नि:संकोच बताए. प्रशिक्षण माड्यूल को लेकर उन्होंने सवाल किए. परीक्षकों ने सचिव के सामने उत्साह दिखाते हुए कहा कि मूल्यांकन को लेकर कोई समस्या नहीं है. सचिव ने सभी से कहा कि मूल्यांकन में शुचिता बनाएं रखे, सजगता से कार्य करें और बेवजह नंबर ना काटें. सचिव ने कई कक्षों का निरीक्षण किया.

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मूल्यांकन केंद्र के उपनियंत्रक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक के साथ बैठक भी की. उनसे भी मूल्यांकन को लेकर जानकारी ली. पूछा कि सभी उपप्रधान परीक्षक एवं परीक्षक समय से मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं कि नहीं? स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि कापियों का वितरण वह रेण्डम तरीके से ही करें. उपप्रधान परीक्षक को एक बार में कापियों का दस बंडल ही दें. सचिव दिव्यकांत शुक्ला राजकीय बालिका इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र में भी गए. यहां उनके साथ अपर सचिव विभा मिश्रा भी थीं. यहां भी उन्होंने जानकारी ली कि मूल्यांकन कैसे हो रहा है. मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और गेट पर तैनात पुलिस की चौकसी को लेकर भी सवाल किए. सचिव ने पर्यवेक्षक से कहा कि वह केंद्रों पर बाहरी व्यक्ति ना आने पाए इसको हर हाल में सुनिश्चित करें.

गैरहाजिर परीक्षकों की बन रही सूची

आपके शहर से (लखनऊ)

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की कापियों के मूल्यांकन में तीसरे दिन तेजी दिखी. अधिकांश परीक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों पर अपनी उपस्थित दर्ज करा दी है. जो शिक्षक गैरहाजिर है उनकी सूची बनाई जा रही है. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी उपनियंत्रकों से कहा कि जो परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर गैरहाजिर हैं उनकी सूची बनाकर क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजी जाए. सचिव ने बताया कि तीसरे दिन 26 लाख कापियां जांची गई हैं. अब तक कुल 54 लाख कापियों का मूल्यांकन हो चुका है. सभी केंद्रों पर विभागीय अधिकारी पहुंच कर व्यवस्थागत स्थिति की जांच कर रहे हैं और कहीं कोई समस्या है तो उसका तत्काल निराकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें 

Viral News: कक्षा 5वीं के बच्चे ने पेपर में लिखा ऐसा जवाब, टीचर भी रिमार्क देने से खुद को रोक नहीं पाए

KVS TGT PGT Result 2023: केवीएस टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट कैसे करें चेक, जानिए यहां

Tags: 12 Board Exam, Board exam, Education, UP Board Exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें