UP Polytechnic Exam 2021: यूपी पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अगस्त से शुरू होंगी.
UP Polytechnic Exam 2021. यूपी पॉलिटेक्निक सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अगस्त 2021 से आयोजित की जाएगी. कोरोना के कारण परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र तकनीकी शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पॉलिटेक्निक दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए, उन्हें अपने पहचान पत्र के साथ इसके लिए पंजीकरण करना होगा. परीक्षा के लिए छात्र 17 अगस्त 2021 तक पंजीकरण करा सकते हैं.
UP Polytechnic Exam 2021: छात्र इन बातों का रखें ध्यान
छात्र अपने घर या साइबर कैफे या अपने संस्थानों से परीक्षा दे सकते हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले लाॅग इन करना होगा. परीक्षा का समय 1 घंटे 30 मिनट का होगा. परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी. परीक्षा 18 अगस्त 2021 से शुरू होकर 19 सितंबर 2021 तक चलेगी.
यह भी पढ़ें –
UP PGT Exam 2021: यूपी में 651 केंद्र पर पीजीटी परीक्षा आज से शुरु, जानें डिटेल
BBAU Admissions 2021: भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, NTA कराएगा प्रवेश परीक्षा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam dates, Exam news, Examination