UP Polytechnic Exam 2022 : राजकीय, एडेड और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 20 जनवरी से शुरू होने वाली ऑड सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित स्थगित कर दी गई है. प्राविधिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण और शिक्षकों की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने की वजह से परीक्षा करा पाना संभव नहीं है. परिषद की परीक्षा समिति ने रविवार को बैठक करके विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. जब हालत सामान्य और विधानसभा चुनाव पूरे हो जाएंगे तब परीक्षा आयोजित की जाएगी.
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने कहा है कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करके इसे 15 मार्च से प्रस्तावित कर दिया गया है. वहीं, सम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं 22 जनवरी से ऑनलाइन मोड पर संचालित की जाएगी.
छात्रों की मांग हुई पूरी
बता दें कि छात्रों ने 20 जनवरी से परीक्षा का विरोध किया था. इसके बीते एक सप्ताह में अलग-अलग जनपदों से दो दर्जन से अधिक पॉलीटेक्निक छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आयी थी. परीक्षाए स्थगित कराने केलिए लगातार हो रहे अभियान ने प्राविधिक शिक्षा परिषद पर दबाव बढ़ता जा रहा था. इसके बाद शासन ने भी 23 जनवरी तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के आदेश दे दिए थे. लिए छात्रों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था. कई छात्रों ने अधिकारियों कोक टैग करके खुद को करोना पॉजिटिव बताया था.
ये भी पढ़ें
Sarkari Vacancy 2022:10वीं और 12वीं पास के लिए विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन
Indian Army Recruitment 2022 Rally: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, कल से शुरू हो रहा ये प्रोसेस, होगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, Exam postponed