UP Board: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्री बोर्ड और गृह परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है. तय समय सीमा में प्री बोर्ड की लिखित और प्रायोगिक परीक्षा कराने के साथ ही कक्षा नौ व ग्यारह की वार्षिक गृह परीक्षाएं संपन्न कराई जानी है. इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) और जिला विद्यालय निरीक्षकों (जेडी) को निर्देश दिए हैैं.
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक यह परीक्षाएं कराने के लिए परिषद ने एकेडमिक कैलेंडर में तिथि निर्धारित की थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण यह कैलेंडर के मुताबिक आयोजित नहीं कराई जा सकीं. कोविड संक्रमण घटने पर अब यह परीक्षाएं आयोजित कराने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 18 फरवरी को पत्र जारी किया है. इसके अनुपालन में बोर्ड सचिव ने प्री-बोर्ड की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक करा लेने के निर्देश दिए हैैं. इसी तरह कक्षा नौ एवं ग्यारह की वार्षिक परीक्षा मार्च के द्वितीय सप्ताह तक कराई जानी है.
यह भी पढ़ें –
Sarkari Vacancy 2022 Bharti: टकसाल में नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं और स्नातक पास जल्द करें आवेदन
Indian Coast Guard AC Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का सुनहरा अवसर, आज से आवेदन शुरू, 2 लाख से अधिक होगी सैलरी
सचिव ने यह भी बताया है कि प्री बोर्ड के परीक्षार्थियों के प्राप्तांक को मार्च के द्वितीय सप्ताह में और कक्षा नौ व ग्यारह की गृह परीक्षाओं के प्राप्तांक को मार्च के तृतीय सप्ताह में बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाना है. इसके लिए निर्धारित समय पर परीक्षा संपन्न कराकर बोर्ड को संपूर्ण विवरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा. नई व्यवस्था के अनुरूप कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश सभी जेडी और डीआइओएस को दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Board, UP Board Exam, UP Board Examinations