School Closed: यूपी के 7 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
UP School Closed News: बढ़ती ठंड ने अब बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल कर दिया है. इसी वजह से हालातों के अनुसार अलग-अलग राज्यों एवं जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब यूपी के 7 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में किन शहरों में कब से कब तक स्कूल बंद करने का आदेश है, इसकी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं.
बता दें कि यूपी में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर में स्कूल बंद रखने के आदेश जिलाधिकारियों ने जारी किए हैं. इन जिलों में 8वीं तक के स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. बरेली, अलीगढ़ एवं पीलीभीत में 28 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. वहीं शाहजहांपुर में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद रखे जाएंगे.
जारी रहेगी प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाएं
वहीं मेरठ के कलेक्टर ने जिले में 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था. हालांकि 10वीं, 12वीं की प्री बोर्ड एवं प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार ही जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा 9वीं से 12वीं की कक्षाएं सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी.
बदायूं और बिजनौर में भी बंद हैं स्कूल
इससे पहले बदायूं और बिजनौर में भी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थी. इन जिलों में 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे. हालांकि छुट्टियां केवल बच्चों के लिए हैं. टीचर्स को स्कूल जाना होगा.
ये भी पढ़ें-
CBSE 12th Maths Exam: 1 महीने में CBSE बोर्ड 12वीं मैथ परीक्षा की तैयारी कैसे करें? जानें बेस्ट प्लान
Top 10 GK Questions : कहां है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education, School closed, Uttar pradesh news