होम /न्यूज /education /UP School Holidays List 2023: यूपी में अगले साल कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, नोट कर लें छुट्टियों की डेट्स

UP School Holidays List 2023: यूपी में अगले साल कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, नोट कर लें छुट्टियों की डेट्स

UP School Holidays 2023: अगले साल कुल 229 दिन यूपी के स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी.

UP School Holidays 2023: अगले साल कुल 229 दिन यूपी के स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी.

New year 2023, UP School Holidays List 2023: नया साल (New year 2023) आ रहा है. ऐसे में यह जानने की बहुत उत्‍सुकता रहती ...अधिक पढ़ें

UP School Holidays List 2023: छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर जितना चिंतित रहते हैं, उतना ही उत्सुक वे स्कूल की छुट्टियां जानने के लिए भी होते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगले साल यूपी की स्कूलों में कब-कब छुट्टियां पड़ेंगी. छात्र अभी से यह डेट्स नोट कर रख लें. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने वर्ष 2023 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

यूपीएमएसपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगले साल कुल 229 दिन यूपी के स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी. जबकि 121 दिन छुट्टियां रहेंगी. इनमें गर्मी की छुट्टियां भी शामिल हैं. जो कि 21 मई से 30 जून तक रहेंगी. इसके अलावा 25 सरकारी छुट्टियां एवं 53 रविवार भी इनमें शामिल हैं. वहीं 14 से 15 दिनों में बोर्ड एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. छात्र नीचे चेक कर सकते हैं कि कब-कब कौन सी छुट्टियां होंगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

इन डेट्स को होंगी छुट्टियां

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 5 फरवरी – मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस
  • 18 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 7 मार्च – होलिका दहन
  • 8 मार्च – होली
  • 30 मार्च – रामनवमी
  • 4 अप्रैल – महावीर जयंती
  • 7 अप्रैल – गुड फ्राईडे
  • 14 अप्रैल – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती
  • 22 अप्रैल – ईद उल फितर
  • 5 मई – बुद्ध पूर्णिमा
  • 29 जून – बकरीद
  • 29 जुलाई – मोहर्रम
  • 15 अगस्त -स्वतंत्रता दिवस
  • 31 अगस्त -रक्षाबंधन
  • 7 सितंबर- जन्माष्टमी
  • 28 सितंबर -मिलाद-उन-नबी
  • 2 अक्टूबर- गांधी जयंती
  • 23 अक्टूबर- महानवमी
  • 24 अक्टूबर -दशहरा
  • 12 नवंबर- दीपावली
  • 13 नवंबर- गोवर्धन पूजा
  • 15 नवंबर -भाईदूज
  • 27 नवंबर -गुरु नानक जयंती
  • 25 दिसंबर -क्रिसमस

ये भी पढ़ें-
MPPEB Recruitment 2023: नये साल में MP Vyapam युवाओं को देगी नौकरी की सौगात, 2716 पदों पर होगी भर्तियां, अच्छी है सैलरी
Top 10 GK Questions : ब्लू व्हेल की हार्ट बीट दो मील दूर से सुनी जा सकती है, क्या सच है यह ?

Tags: Education, UP School

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें