MP Board: स्कूल 15 जनवरी 2022 तक अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे.
UPTET Exam 2021 postponed, UPTET 2021 Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UP TET Paper) यूपीटेट परीक्षा का आयोजन आज 28 नवंबर 2021 होना था. जिसका पेपर लीक होने के बाद, उसे रद्द कर दिया गया है. परीक्षा दो शिफ्ट्स में कराई जानी थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होना था. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी. यूपी टीईटी परीक्षा के लिए इस बार करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
टीईटी का पेपर वॉट्सऐप पर लीक
यूपी के डीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी. हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है. प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी टीईटी का पेपर ((uptet exam canceled) वॉट्सऐप पर लीक कर दिया गया, जिसके कारण परीक्षा रद्द (UPTET Exam 2021 postponed) कर दी गई है. अब यह परीक्षा एक बाद महीने बाद होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की है और प्रयागराज तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. परीक्षा कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में है. उन्होंने कहा कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी.
निगेटिव मार्किंग नहीं
इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए होता है. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती.
ये भी पढ़ें-
NHAI में इन पदों पर आवेदन करने की कल है अंतिम डेट, Direct Link से करें अप्लाई
NTPC में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश