UPSC Exam Tips: सिविल सेवा की प्री परीक्षा तैयारी कैसे करें.
नई दिल्ली. UPSC Exam Tips: अब सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के केवल सवा महीने ही रह गये हैं. जितनी बड़ी यह परीक्षा है उतनी ही कठिन भी है, उसे देखते हुये इस सवा महीने को लम्बा वक्त मानने की भूल बिल्कुल भी नहीं की जाना चाहिये. सच बात तो यह है कि अब जो वक्त आपके हाथ में है, वह तैयारी करने का वक्त कम और जो तैयारी आप कर चुके हैं, उसे दोहराने का वक्त अधिक है. यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं, ताकि आपका मस्तिष्क उस चुनौती का मुकाबला करने के लिये अपने-आपको ज्यादा से ज्यादा मजबूत स्थिति में ला सके, जिसकी आपकी सफलता में बहुत बड़ी भूमिका होगी.
सिविल सेवा परीक्षार्थियों को बहुत लम्बे समय से गाइड करने के दौरान मैंने भी इस स्थिति की गहराईयों को महसूस किया है कि उनका सारा जोर केवल सूचनाओं के संकलन और उन्हें रटने पर रहता है. ज्यादातर परीक्षार्थी इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाते कि जब वे परीक्षा हॉल में प्रवेश कर रहे होते हैं, तब से ही उनका मस्तिष्क एक जबर्दस्त किस्म के मनोवैज्ञानिक दबाव से जूझना शुरू कर देता है. दरअसल, परीक्षा देने की शुरूआत तब से नहीं होती, जब उन्हें प्रश्न-पत्र मिल जाता है, बल्कि उससे काफी पहले तब से हो चुकी होती है, जब आपके मन में घबराहट पैदा होने लगती है.
निश्चित तौर पर पेपर के मिलते ही इस घबराहट में कई गुना ज्यादा की वृद्धि हो जाती है. जैसे ही आप प्रश्नों को हल करना शुरू करते हैं और यदि शुरू के कुछ प्रश्न आपसे नहीं बने, तब तो आपका मस्तिष्क एकदम से आत्मसमर्पण की मुद्रा में आकर आपका साथ छोड़ने को तैयार हो जाता है. मैं अपने इस ब्लॉग में आपको इसी भावी एवं प्रथम संकट के प्रति सचेत करते हुए इससे बचने के कुछ टिप्स देने जा रहा हूं –
अच्छी तैयारी के साथ आत्मविश्वास है जरूरी
नि:संदेह रूप से केवल आत्मविश्वास के दम पर ही आप इस परीक्षा को क्वालिफाई नहीं कर सकते. लेकिन आपको इस बात का भी भ्रम नहीं होना चाहिये कि केवल अच्छी तैयारी के आधार पर आप इसमें सफल हो जायेंगे. वस्तुत: यह विषय की समझदारी की परीक्षा के साथ-साथ किसी भी मायने में मनोवैज्ञानिक संतुलन के परीक्षण से कम नहीं है. आपको इन दोनों को कंबाइंड करके चलना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Job, Preparation, UPSC, Upsc exam