होम /न्यूज /education /UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11 लाख से ज्यादा आए थे आवेदन, जानिए कितने हुए पास

UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11 लाख से ज्यादा आए थे आवेदन, जानिए कितने हुए पास

UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11 लाख से ज्यादा आए थे आवेदन

UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11 लाख से ज्यादा आए थे आवेदन

UPSC Prelims Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तीन चरणों में लोक सेवा परीक्षा का वार्षिक रूप से आयोजन किया जाता है ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. UPSC Prelims Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने लोक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा के लिये 11.52 लाख लोगों ने आवेदन किया था. जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 13 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए हैं. लोक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था.

    बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तीन चरणों में लोक सेवा परीक्षा का वार्षिक रूप से आयोजन किया जाता है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार शामिल हैं. इसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं अन्य के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता है.

    861 से बढ़ाकर हुए 1022 पद
    एक अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा के लिये 11.52 लाख लोगों ने आवेदन किया था और इसमें 13,090 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट www.upsc.gov.in पर सफल होने वाले उम्मीदवारों की सूची क्रमांक के साथ जारी की है. अधिकारी के अनुसार, प्रारंभ में लोक सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से 861 रिक्तियों को भरा जाना था जिसे अब बढ़ाकर 1,022 कर दिया गया है.

    ये भी पढ़ें-
    UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी रिजल्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भरना होगा ये फॉर्म
    Education News: पुलिसकर्मियों के बच्चों को सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में मिलेगा आरक्षण

    कटऑफ के लिए करना होगा इंतजार
    आयोग के बयान के अनुसार, परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा(मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I (डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना है. डीएएफ-I को भरने और जमा करने की तारीखों और इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यथासमय की जाएगी. इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के अंक, कटऑफ अंक और उत्‍तर कुंजी, सिविल सेवा परीक्षा, 2022 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी.

    Tags: UPSC, Upsc exam, Upsc result

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें