UPSC Preparation Tips: डिटेल्ड नोट्स के अंतर्गत आप विषय को व्यापक रूप से लिखें.
How to Make UPSC Civil Services Preparation Notes: आजकल बाजार में बहुत-सी पुस्तकें उपलब्ध हैं. बने बनाए नोट्स भी उपलब्ध हैं. लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने नोट्स स्वयं बनाएं. हां, इन पुस्तकों एवं बाजार में बिकने वाले नोट्स से आप सहायता जरूर ले सकते हैं. लेकिन उन्हीं पर निर्भर न रहें. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि लीक से हटकर लिखे गये उत्तर अच्छे माने जाते हैं.
आपके ये नोट्स भी दो तरह के होने चाहिए –
विस्तृत या डिटेल्ड नोट्स के अंतर्गत आप विषय को व्यापक रूप से लिखें. विषय की पूरी जानकारी उनमें आ जानी चाहिए, ताकि उनको पढ़ने के बाद आप उस विषय से संबंधित सारी बातों को अच्छी तरह समझ सकें. इसके अंतर्गत उस विषय की आलोचनात्मक समीक्षा भी शामिल होगी. ये वे नोट्स होंगे, जिन्हें आप समय-समय पर पढ़ते रहेंगे. साथ ही इन्हें ‘अपडेट‘ भी करते रहेंगे. इसके लिए प्रत्येक टॉपिक के नोट्स के बाद अलग एक पृष्ठ खाली छोड़ दें, ताकि यदि आगे चलकर उस विषय के बारे में कोई नई जानकारी मिलती है, तो उसे भी लिख सकें.
बिन्दुवार नोट्स का संबंध किसी टॉपिक से जुड़े बिन्दुओं से है. मान लीजिए कि आप आर्थिक उदारीकरण पर एक विस्तृत नोट बनाते हैं. उसके अंतर्गत आप लिखेंगे कि वह –
लेकिन जब आप इसके लिए बिन्दुवार नोट्स बनाएँगे, तब आप इसकी महत्वपूर्ण बातों को केवल प्वाँईंट्स के आधार पर लिखते चले जाएँगे. यदि आपका विस्तृत नोट तीन पेज का है, तो बिन्दुवार नोट चौथाई पेज का होगा. इस बात का भी ध्यान रखें कि बिन्दुवार नोट्स के अतर्गत उन्हीं तथ्यों का विशेष रूप से उल्लेख करें, जिन्हें आप महत्वपूर्ण समझते हैं.
बिन्दुवार नोट्स की सबसे अधिक उपयोगिता परीक्षा के समय होती है. परीक्षा के कुछ दिन पूर्व आप बिन्दुवार नोट्स के आधार पर अपने सम्पूर्ण विषय को मात्र कुछ ही घण्टों में दोहरा सकते हैं. प्रत्येक विद्यार्थी विस्तृत नोट्स बनाता ही है. यदि आपको एक टॉपिक पर विस्तृत नोट बनाने में पाँच घण्टे लगते हैं, तो उसी टॉपिक पर बिन्दुवार नोट बनाने में मात्र पन्द्रह मिनट ही लगेंगे. लेकिन ये पन्द्रह मिनट आपकी सफलता को सुनिश्चित करने की सीढ़ी बन जाएँगे.
आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि मुख्य परीक्षा के लिए आपके नोट्स लगभग एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो जाने चाहिए. यहाँ याद रखें कि –
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|