प्रयागराज. यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा संपन्न हो गई है. दोनों पालियों में 84.15 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए 21 लाख 65 हजार 179 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 1822112 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल हुए.
पहली पाली की परीक्षा में 83.09 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 12 लाख 91 हजार 627 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 1073302 अभ्यर्थी शामिल हुए.
दूसरी पाली की उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 873552 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 748810 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
पेपर लीक की फर्जी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल करने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा के शांतिपूर्वक संपन्न होने का किया दावा है.
ये भी पढ़ें-
IOCL में इन पदों पर देशभर में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं, ग्रेजुएट करें अप्लाई
उत्तराखंड पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Competitive exams, UPTET, UPTET Exam, UPTET Exam 2021, UPTET Exam News