होम /न्यूज /education /UPTET Result: प्राइमरी पेपर में 11 लाख से अधिक ने दी परीक्षा, 4 लाख 43 हजार पास

UPTET Result: प्राइमरी पेपर में 11 लाख से अधिक ने दी परीक्षा, 4 लाख 43 हजार पास

UPTET Result 2021: परिणाम जारी कर दिया गया है.

UPTET Result 2021: परिणाम जारी कर दिया गया है.

UPTET Result 2021-22 declared: यूपी टीईटी 2021 परिणाम जारी कर दिया गया है. रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले मे ...अधिक पढ़ें

    UPTET Result 2021-22: उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से (UPTET) यूपीटीईटी रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है. यूपी टीईटी स्कोरकार्ड 2021-22 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. यूपीटेट में 2 पेपर हुए. पेपर 1  प्राथमिक और पेपर 2 अपर प्राइमरी. इन दोनों परीक्षाओं में पास % कितना कितना रहा, इसकी डिटेल नीचे पढ़ें.

    UPTET 2021 परिणाम प्राथमिक स्तर-
    पंजीकृत – 1291628
    उपस्थिति-1147090
    योग्यता – 443598
    योग्यता% – 38.67%

    UPTET 2021 उच्च प्राथमिक स्तर-
    पंजीकृत – 873553
    उपस्थिति-765921
    योग्यता – 216994
    क्वालिफाई% – 28.33%

    आपके शहर से (लखनऊ)

    परीक्षा तिथि – 23/01/2022
    परिणाम दिनांक – 08/04/2022

    अपर प्राइमरी में तीन सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं, चार सवालों के विकल्प बदले गए हैं. प्राइमरी में पांच सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं, पांच सवालों के विकल्प बदले गए हैं.

    कट ऑफ मार्क्स
    जनरल में कट ऑफ मार्क्स 60 फीसदी यानि 90 अंक है.
    रिजर्व कैटेगरी में कट ऑफ मार्क्स 55 फीसदी यानि 82 अंक है.

    UPTET result 2022 ऐसे करें चेक
    -UPTET result 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
    -होम पेज पर UPTET 2021-22 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
    -रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन एंटर करें.
    -UP TET result 2022 स्क्रीन पर खुलेगा.
    -डिटेल्स वेरिफाई करें और रिजल्ट डाउनलोड करें.

    UPTET result 2022 डायरेक्ट लिंक 

    ये भी पढ़ें-
    UPTET 2021 Result : यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट जारी, सिर्फ 4 स्टेप में करें चेक
    UPTET 2021 Result Live : यूपीटीईटी रिजल्ट से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां क्लिक करें

    Tags: UPTET

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें