Uttarakhand Board 10th 12th Results 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से कक्षा 10 और 12 के परिणाम 2022 जून के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 दिनों में कक्षा 10वीं और 12वीं की 12,95,000 कॉपियों की जांच की जा चुकी है और परिणाम जल्द ही सामने जारी होंगे.
उत्तराखंड बोर्ड के पेपर 28 मार्च से 19 अप्रैल तक निर्धारित किए गए थे. मूल्यांकन 25 अप्रैल को शुरू हुआ और 9 मई 2022 को समाप्त हुआ. परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) द्वारा आयोजित की गई थी.
जो उम्मीदवार 10वीं और 12वीं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से जारी होने के बाद ऐसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2022: ऐसे करें चेक
-उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in/ पर जाएं.
-होमपेज पर उत्तराखंड बोर्ड 10वीं या 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
-लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर या एडमिट कार्ड नंबर दर्ज करें.
-सभी विवरणों को ध्यान से देखें.
-सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-विवरण से जांचें और परिणाम डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-
TNPSC Group 2 Hall Ticket 2022: टीएनपीएससी ग्रुप 2 हॉल टिकट 2022 जारी
Gujarat CET result: GSEB गुजरात CET रिजल्ट 10 बजे gseb.org पर होगा जारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board result