Career Tips: स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए जानें जरूरी स्किल.
नई दिल्ली: लेखन शैली की कला रखने वाले लोग स्क्रिप्ट राइटर बनकर इसको पेशे का रूप दे सकते हैं. स्क्रिप्ट राइटर का स्कोप बहुत ज्यादा विस्तृत है. इन्हें दायरों में नहीं बांधा जा सकता है. कहानी, फिल्म, एनीमेशन, प्रोडक्शन हाउस, ऐड फिल्म, टीवी इंडस्ट्री, रेडियो इंडस्ट्री हर जगह स्क्रिप्ट राइटर की जरुरत होती है. विचारों को कहानी में बांधने की कला में माहिर हैं तो इस इंडस्ट्री में लाखों कमा सकते हैं.
किसी स्टोरी को पट कथा में बदलना, स्क्रिप्टिंग में क्रिएटिविटी के साथ कम शब्दों में विचारों को लिखना, इसके अलावा विचारों को विकसित कर उन्हें कहानी में बदलना, स्टोरी के लिए प्लॉट तैयार करना, किसी सच्ची घटना पर आधारित कहानी की स्क्रिप्टिंग करना, स्किप्टिंग को एडिट करने के लिए विचारों को जोड़ना घटाना ये सब काम एक स्क्रिप्ट राइटर को करने होते हैं.
योग्यता से ज्यादा ये स्किल जरुरी
1. स्क्रिप्ट राइटर के अंदर लेखन कौशल नए विचारों वाला होना चाहिए,
2.लेखन में मजबूत पकड़ होनी चाहिए और रोचक कहानी लिखने की कला आनी चाहिए.
3.स्क्रिप्ट को सटीक शब्दों में लिखने का प्रयास होना चाहिए .
4. विचारों के लिए अभिव्यक्ति की कला और तार्किक क्षमता होने से बेहतर स्क्रिप्ट लिख सकते हैं
5.टीम के साथ जुड़कर निर्देशकों के अनुसार स्किप्ट बदलने की क्षमता रखें .
6.स्क्रिप्ट राइटर को स्क्रीन प्ले की जानकारी होनी चाहिए .
7.धैर्यवान तरह से काम करने की क्षमता से बेहतर स्क्रिप्ट तैयार की जा सकती है
8.ऑडियो और विजुअल लेखन की कला विकसित करें.
9.सिनोप्सिस, स्टेप्प आउटलाइन, स्क्रीन फॉर्मेट पर काम करने की कला पर काम करें.
10.सीन तैयार करने की प्लानिंग और मैनजेमेंट पर फोकस करें.
जानें इनका क्षेत्र
स्क्रिप्ट राइटर के लिए क्षेत्र का कोई दायरा नहीं है. इसका स्कोप बहुत विस्तृत है. एक बेहतर स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए एनिमेशन वीडियो के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग,कार्टून वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग, ऐड फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग, टीवी सीरियल स्क्रिप्ट राइटिंग, रेडियो के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग, फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे क्षेत्र शामिल हैं .
ये भी पढ़ें-
SSC Sarkari Naukri 2022: इंजीनियरिंग की है डिग्री, तो SSC में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, 1.12 लाख मिलेगी सैलरी
कौन सा करें कोर्स
स्क्रिप्ट राइटिंग में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और मास्टर कोर्स तक कर सकते हैं. सर्टिफिकेट कोर्स इन स्क्रिप्ट राइटिंग, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन स्क्रिप्ट एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग, बैचलर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इसके मुख्य कोर्स हैं .
स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स कराने वाले भारत के कुछ बेहतर संस्थान
1.सत्यजीत राय फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोलकाता
2.फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया पुणे इत्यादि
3.दिल्ली यूनिवर्सिटी
4.एमएस यूनिवर्सिटी बडौदा
5.डिजिटल मीडिया इंस्टीट्यूट मुंबई
6.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल
7.छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर
8.इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इलाहाबाद
9.जामिया मिलिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली
10.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़
सैलरी
यह एक क्रिएटिव फील्ड है इसलिए अन्य करियर से थोड़ी अलग भी है. सैलरी को सीमित दायरे में बता पाना कठिन काम है. इस परिप्रेक्ष्य में राइटर की स्किल्स और बौद्धिक स्तर भी काफी मायने रखता है
स्क्रिप्ट राइटिंग से जुड़ी हर इंडस्ट्री में अलग सैलरी रेंज होती है जो लाखों तक में पहुंच सकती है . फ्रीलांसिंग काम करके भी पैसा कमाया जा सकता है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career Guidance, Education news, Job Search