WB Police SI, Sergeant answer key 2022 released: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर (Unarmed Branch) और सार्जेंट के पदों की परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in से उत्तर कुंजी चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
डब्ल्यूबी पुलिस एसआई, सार्जेंट परीक्षा 2022 27 मार्च (रविवार) को दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई थी. सभी उम्मीदवार प्रश्न पत्र के साथ उत्तर की सावधानी से तुलना करें. यदि कोई गलती हो, तो उसे ई-मेल के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के ध्यान में wbprb10@gmail.com पर 27.05.05 से 07 (सात) दिनों के भीतर लाएं.
कुल 330 वैकेंसी को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 181 वैकेंसी कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए, 27 कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के लिए और 122 कोलकाता पुलिस में सार्जेंट के लिए हैं.
WB पुलिस SI उत्तर कुंजी 2022 डाउनलोड करने के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर, ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें.
-कोलकाता पुलिस 2021 में सब-इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पद पर भर्ती के खिलाफ ‘Get Details’ का चयन करें.
-उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.
-WB पुलिस SI उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
-उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
चयन प्रक्रिया
कोलकाता पुलिस में एसआई (यूबी) और सार्जेंट के पदों को प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने के आधार पर भरा जाएगा. स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद पीएमटी, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), अंतिम संयुक्त परीक्षा होगी. डब्ल्यूबीपीआरबी द्वारा आयोजित किया जाने वाला फइनल कॉम्पिटेटिव एग्जाम और परसनैलिटी टेस्ट.
WB Police SI answer key 2022
Kolkata Police SI answer key 2022 नोटिस
ये भी पढ़ें-
Air India Sarkari Naukri: Air India में बिना परीक्षा होगा चयन, 50000 सैलरी
BSSC CGL Sarkari Naukri 2022: ग्रेजुएशन की है डिग्री तो बिहार सरकार में मिलेगी नौकरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Answer Keys