नई दिल्ली. West Bengal HS Exam 2022: पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट है. दरअसल, बोर्ड परीक्षा की कुछ तारीखों में बदलाव किया गया है. यह बदलाव 12 अप्रैल को राज्य के आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के कारण लिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी.
बता दें कि अब नए अपडेट के मुताबिक उच्च माध्यमिक की परीक्षा दो अप्रैल को शुरू होगी. 2 अप्रैल को प्रथम भाषा की परीक्षा होगी, जबकि 4 अप्रैल को दूसरी भाषा की परीक्षा होगी. 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके अलावा 21 अप्रैल को ज्वाइंट प्रवेश परीक्षा के कारण इस दिन भी बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. परीक्षा पहले 26 अप्रैल को समाप्त होनी थी, लेकिन अब परीक्षा 27 अप्रैल को समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें-
बड़ी खुशखबरी: 26 हजार पुलिस और 17000 सहायक अध्यापक की होगी भर्ती, दिसंबर तक ज्वाइन कराने का लक्ष्य
RRB Group D 2022 Exam Dates: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कब होगी आयोजित, जानें यहां
West Bengal HS Exam 2022: टाइम टेबल
2 अप्रैल – प्रथम भाषा
4 अप्रैल – द्वितीय भाषा
5 अप्रैल – वोकेशनल विषय
16 अप्रैल – गणित
18 अप्रैल – अर्थशास्त्र
19 अप्रैल – कंप्यूटर साइंस
20 अप्रैल – कॉमर्स
22 अप्रैल – भौतिकी विज्ञान
23 अप्रैल – सांख्यिकी
26 अप्रैल – केमिस्ट्री
27 अप्रैल – जीव विज्ञान
West Bengal HS Exam 2022: चुनाव के कारण बदली तारीख
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है, जिसके कारण परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया गया है. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले चुनाव आयोग से उपचुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने इंकार कर दिया जिसके बाद राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board exam news, Board exams, Exam news