होम /न्यूज /education /Winter Vacation: यूपी के इस जिले में 15 दिन का विंटर वेकेशन, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Vacation: यूपी के इस जिले में 15 दिन का विंटर वेकेशन, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल


Winter Vacation: 8वीं तक के स्कूल 15 दिन बंद रहेंगे.

Winter Vacation: 8वीं तक के स्कूल 15 दिन बंद रहेंगे.

Winter Vacation: यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. साल 2020 से प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयो ...अधिक पढ़ें

winter vacation : कड़ाके की ठंड के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जिलों में विंटर वैकेशन की घोषणा कर दी गई है. इसी क्रम में यूपी के मैनपुरी जिले में भी 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश (विंटर वैकेशन) कर दिया गया है. यह आदेश मैनपुरी जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है. मैनपुरी जिले में आठवीं क्लास तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक आठवीं क्लास के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

कई जिले ऐसे भी हैं जहां शीतकालीन अवकाश नहीं है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कारण कई जिलों में स्कूल खुले रहेंगे. इसे पहले नोएडा, मेरठ और अन्य जिलों में स्कूल 1 जनवरी तक ही बंद रहेंगे.

साल 2020 से हो रहा 15 दिन का विंटर वेकेशन

आपके शहर से (लखनऊ)

साल 2020 से प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का अवकाश रहता है. साल 2020 में तय हुआ था कि स्कूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे. इसके अलावा 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ें 

Maharashtra SSC, HSC Exam 2023 Time Table: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, ऐसे करें चेक

AISSEE 2023 Exam City Slip : जानें किस शहर में पड़ा है आपका सेंटर, एग्जाम सिटी स्लिप जारी

Tags: Education news, UP education department

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें