होम /न्यूज /education /Winter Vacation 2023 : शीतलहर का सितम, नोएडा, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर के स्कूलों में छुट्टियां

Winter Vacation 2023 : शीतलहर का सितम, नोएडा, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर के स्कूलों में छुट्टियां



Winter Vacation 2023 : दिल्ली-एनसीआर में भी स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं.

Winter Vacation 2023 : दिल्ली-एनसीआर में भी स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं.

Winter Vacation 2023 उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर जारी है ऐसे में नोएडा, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर समेत कई ...अधिक पढ़ें

Winter Vacation 2023 : उत्तर प्रदेश में शीतलहर का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं. बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर समेत कई जिलों के स्कूलों में स्कूल अगले कुछ दिन और बंद रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में रविवार तक छुट्‌टी घोषित हुई थी. भीषण शीतलहर और ठंड के मद्देनजर बनारस के डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और बदरसा बोर्ड समेत सभी स्कूलों पर लागू होगा. अभी बनारस में 12वीं तक के स्कूल फिलहाल रविवार तक बंद हैं.

इसके साथ गोरखपुर में 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं वहां छात्रों को सुबह 10 बजे से बुलाया जा सकता है. वहीं, कुशीनगर में पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं नौवीं से 12वीं तक की क्लासेज सोमवार से 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी.

लखनऊ में 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

आपके शहर से (लखनऊ)

लखनऊ जिले में शीतलहर के चलते पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी ने जारी किया है. आदेश में लिखा गया है कि यह छुट्‌टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा.

नोएडा में भी स्कूल 15 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा) में शीतलहर के चलते कूलों में छुट्‌टी 15 जनवरी तक कर दी गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 8वीं तक के स्कूल भी 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

हाथरस में 10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने के स्कूल दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें 
UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड ने 58 लाख से अधिक छात्रों के लिए बनाए इतने परीक्षा केंद्र, UPMSP ने जारी की लिस्ट
College Education: 12वीं के बाद बीई इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ले सकते हैं एडमिशन, जानें क्या है करियर स्कोप

Tags: Education, Holiday, School closed in uttar pradesh, UP cold wave, UP education department

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें