Winter vacation in UP school: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल स्कूलों में 15 दिन तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी वर्ष 2022 के लिए जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार स्कूलों में 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.
जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2022 में स्कूलों कुल 113 दिन बंद रहेंगे, जबकि कुस 237 दिन पढ़ाई होगी. वहीं बोर्ड परीक्षा 15 दिन तक चलेगी. वहीं 21 मई से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक जारी कर दिया है. 31 दिसंबर 2021 से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद हो जाएंगे.
स्कूलों में 15 दिन सर्दियों की छुट्टी रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों शीतकालीन सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे, जबकि ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक का होगा.
यह भी पढ़ें –
UPTET 2021: इस पैटर्न पर होगी यूपीटीईटी 2021 परीक्षा, नोट कर लें ये जरूरी डेट्स
Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी इस साल भी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, उससे पहले की ये अपील
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, Education news, UP education department