होम /न्यूज /education /XAT 2023 Scorecard out: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

XAT 2023 Scorecard out: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

XAT 2023 admit card: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 8 जनवरी को हुआ था.

XAT 2023 admit card: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 8 जनवरी को हुआ था.

XAT 2023 Scorecard out: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. XAT 2023 Scorecard out: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार XAT 2023 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने एक्सएटी आईडी और जन्म तिथि के माध्यम से अपना एक्सएटी 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि XAT 2023 का आयोजन जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) द्वारा रविवार, 08 जनवरी, 2023 को किया गया था. XAT 2023 परीक्षा पूरे देश में 3 घंटे और 10 मिनट की अवधि के एक सत्र में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

XAT 2023 Scorecard out: XAT 2023 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर विजिट करें.
  • यहां होमपेज पर, स्कोरकार्ड टैब पर क्लिक करें.
  • एक नया लॉगिन पेज खुल कर आएगा.
  • XAT आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें:
जीवन में अपनाएं ये 9 बातें, आज से ही मिलनी शुरू हो जाएगी तरक्की
सही रास्ते पर हैं तो भी बैठना मना है, पढ़ें जीवन बदलने वाले 10 प्रेरक विचार

Tags: College education, Education news, Exam result

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें