रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर. भोजपुरी के जाने माने गायक और अभिनेता गोपाल राय का पुराना गीत ‘हिलोर मारे’ इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहा है. सोशल साइट्स प्लेटफॉर्म पर यह गीत धूम मचा रहा है. इस गाने पर भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, रील स्टार माही-मनीषा, कमेडियन मनी मिराज सहित कई बड़े स्टार्स अब तक रिल्स बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से अपलोड कर चुके हैं. जिसको लाखों दर्शकों ने देखा है और पसंद भी किया है.
यहां तक कि विदेशी रिल स्टारों ने भी भोजपुरी के इस गीत पर वीडियों बनाया है. जिसकी चर्चा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब हो रही है. वही ‘हिलोर मारे’ एल्बम के गायक गोपाल राय ने ट्रेंडिंग में चल रहे अपने इस गाने को लेकर खुशी जताई है.
20 साल पहले आया था ‘हिलोर मारे’ गाने का एलबम
गायक और अभिनेता गोपाल राय ने बताया कि उन्हें मालूम हुआ कि 20 साल पहले गाया हुआ उनका गीत आज कल ट्रेंडिंग में नंबर वन पर चल रहा है. जिसपर भोजपुरी और हिंदी समेत कई भाषाओं के कलाकारों ने रिल्स बनाई है. इससे यह साबित होता है कि जो परंपराओं से जुड़े गीत हैं वो 20 साल बाद क्या सौ साल बाद भी ट्रेंडिंग में रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस गीत को आज भी लोग उतना हीं प्यार दे रहे हैं जितना कि दो दशक पहले दिया था. उन्होंने बताया कि आज भी स्टेज शो में ‘हिलोर मारे’ गीत की फरमाइश होती है. इस दौरान उन्होंने गाने की बोल ‘अरे चलेलु डहरिया त नदी बीचे नईया हिलोर मारे, करिहैया ए गोरी हिलोर मारे’ गीत को गुनगुनाया भी. इसके अलावा उन्होंने अपनी एक देवी गीत को भी सुनाया जिसमें ‘कवना हाथे सोहे माई के चूड़ियां लहठिया हो कवने हाथे ना, मईया के सोहे ला कंगनवा हो कि कवने हाथे ना’ गीत भी गुनगुनाया.
भोजपुरी के पारम्परिक गीतों में है हर तरह का टेस्ट
गोपाल राय ने बताया कि उन्हें लगता है कि अच्छा और बुरा हमेशा सभी जगहों पर होता है, लेकिन हमें बुराई की नहीं बल्कि अच्छाई की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक मीठी बोली है, जिसका संस्कृति महान होने के साथ बहुत पुराना भी है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी के पारम्परिक गीतों में हर तरह के भाव और टेस्ट है. बस जरूरत है उसे संजोने की सहेजने की. उन्होंने कहा, ‘भोजपुरी भाषी लोगों एवं भोजपुरी कलाकारों से अपील करता हूं कि भोजपुरी लोक संगीत की परंपरा को बचाए रखने के लिए सबको मिलकर बेहतर प्रयास करनी चाहिए ताकि भोजपुरी का उत्थान हो सके’.
.
Tags: Bhojpuri, Instagram video
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास