होम /न्यूज /मनोरंजन /किंग खान के खिलाफ मनोज कुमार कोर्ट में

किंग खान के खिलाफ मनोज कुमार कोर्ट में

मनोज कुमार ने न सिर्फ शाहरुख बल्कि फरहा खान और सोनी टीवी के खिलाफ केस दाखिल कर दिया है।

मनोज कुमार ने न सिर्फ शाहरुख बल्कि फरहा खान और सोनी टीवी के खिलाफ केस दाखिल कर दिया है।

मनोज कुमार ने न सिर्फ शाहरुख बल्कि फरहा खान और सोनी टीवी के खिलाफ केस दाखिल कर दिया है।

    मुंबई। बीते जमाने के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार किंग खान से बेहद नाराज हैं। फिल्म ओम शांति ओम में अपने ऊपर फिल्माए गए एक दृश्य को लेकर उन्होंने न सिर्फ शाहरुख खान बल्कि फिल्म की निर्माता-निर्देशक फरहा खान और सोनी टीवी के खिलाफ केस दाखिल कर दिया है।

    मनोज कुमार ने 10 अगस्त को सोनी टीवी पर इस फिल्म के प्रदर्शन को रुकवाने के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी।

    गौरतलब है कि जिस समय यह फिल्म प्रदर्शित हुई थी, उसी समय मनोज कुमार ने फिल्म में अपने ऊपर फिल्माए गए एक दृश्य पर आपत्ति जताई थी। इस दृश्य में मनोज कुमार का मजाक उड़ाया गया था।

    मनोज की आपत्ति के बाद शाहरुख औऱ फरहा ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। दोनों ने फिल्म से उस दृश्य को हटाने का वादा भी किया था।

    बाद में उन्होंने बिना यह दृश्य काटे फिल्म रिलीज कर दी और अब इसके टीवी पर भी प्रदर्शन की तैयारी है।

    Tags: Manoj kumar, Om shanti om

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें