दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता फिल्म तराना (1951) के सेट से शुरू हुआ था.
मुंबई. हिन्दी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और ट्रेजेडी किंग के नाम से मशूहर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार सुबह 98 साल की उम्र में निधन हो गया. मुंबई स्थित हिन्दुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दिलीप साहब ने सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस ली. यूसुफ खान से दिलीप कुमार बने इस अभिनेता ने 50 के दशक में सिलवर स्क्रीन पर राज किया था. उस दौरान बी टाउन में दिलीप कुमार और मधुबाला (Madhubala) के बीच प्यार (Affair) के अफसाने जोर पकड़ने लगे थे. इस बात की खबर जब मधुबाला के घरवालों को लगी तो उन्होंने मधुबाला को दिलीप कुमार से दूर रहने तक की हिदायत दे दी. परिवार की बंदिशों के बावजूद दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा, लेकिन शायद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. एक छोटी सी घटना ने दोनों के रिश्तों में ऐसी कड़वाहट डाली कि देखते ही देखते दोनों के बीच सात साल पुराना रिश्ता मिनटों में खत्म हो गया.
दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता फिल्म तराना (1951) के सेट से शुरू हुआ था. वक्त गुजरने के साथ ही दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगीं. दिलीप कुमार को मधुबाला के साथ रहना अच्छा लगता था. दोनों के बीच प्यार हुआ और दिलीप कुमार ने मधुबाला से शादी करने का मन बना लिया. इसी दौरान मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान को जैसे ही इस रिश्ते की जानकारी लगी, उन्होंने मधुबाला को दिलीप कुमार से दूर रहने को कह दिया.
इसी समय बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग शुरू होने को थी, जिसमें दिलीप कुमार और मुधबाला लीड रोल कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में होनी थी, लेकिन अताउल्लाह खान ने मधुबाला को वहां जाने नहीं दिया. प्रोड्यूसर से किए एग्रीमेंट के मुताबिक मधुबाला को शूटिंग के लिए बाहर जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मधुबाला के पिता को लगता था कि अगर मधुबाला और दिलीप कुमार शूटिंग के लिए बाहर जाएंगे तो उनके बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी. मधुबाला के शूटिंग में न पहुंचने से बीआर चोपड़ा काफी नाराज हुए और उन्होंने इस मामले में मधुबाला के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया.
इसे भी पढ़ें :- राजा हिंदुस्तानी में आमिर-करिश्मा के किसिंग सीन पर दिलीप कुमार ने कही थी ये बड़ी बात, डायरेक्टर का खुलासा!
खबर है कि कोर्ट में जब दिलीप कुमार का बयान लिया गया तो उन्होंने मधुबाला के खिलाफ बयान दे दिया. या यूं कहें कि प्रोड्यूसर के साथ जो एग्रीमेंट हुआ था उसके बारे में कोर्ट को जानकारी दे दी. दिलीप कुमार के बयान के बाद मधुबाला केस हारतीं तो उन्हें जेल भी हो सकती थी. हालांकि उससे पहले ही बीआर चोपड़ा ने केस ड्रॉप कर लिया. इस घटना ने इन दोनों के रिश्ते को बिलकुल खराब कर दिया. कई कोशिशों के बाद भी वो पहले की तरह नहीं हो पाया और दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Dilip Kumar, Madhubala