मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन खबरों से नहीं. इरा की फोटोज हों या वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बीच इरा की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उन्होंने खुद शेयर की है. वायरल हो रही फोटो में इरा के साथ उनका क्वारंटाइन पार्टनर भी (Ira Khan Quarantine Partner) नजर आ रहा है. दरअसल, इस फोटो में इरा के साथ आमिर खान के बेटे आजाद राव खान (Azaad Rao Khan) भी नजर आ रहे हैं. दोनों की यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इरा के फैंस को खूब पसंद आ रही है.
फोटो में इरा रेड लिपस्टिक और कैप में कैमरे की तरफ देखते हुए पाउट करती दिख रही हैं और आजाद उनके इस लुक पर शॉकिंग रिएक्शन देते दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा है, 'क्वारंटाइन बडी.' इरा के इस नए पोस्ट पर उनके फैन जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. इरा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा, 'शांत और गंभीर दोस्त.' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आप दोनों ही काफी क्यूट लग रहे हैं.'
बता दें इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी हैं. जबकि आजाद राव खान (Azad Rao Khan) आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव के बेटे हैं. ऐसे में दोनों के बीच का प्यार देखकर हर कोई इरा की तारीफ कर रहा है. हालांकि, इरा और आजाद ही नहीं बल्कि रीना दत्ता और किरण राव को भी कई बार साथ स्पॉट किया गया है. इसी महीने इरा ने अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.
ये भी पढ़ेंः सुहाना खान ने घर की छत पर मनाया 20वां Birthday, Bodycon Dress में शेयर किया Video
Digital प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है कियारा आडवाणी की 'इंदू की जवानी', तैयारी में जुटे मेकर्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Bollywood, Entertainment, Ira Khan
FIRST PUBLISHED : May 23, 2020, 17:54 IST