आपके फेवरेट सुपरस्टार आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान
मुंबई. बॉलीवुड में सेलेक्टिव फिल्में करने में माहिर और साल में एक ही फिल्में करने वाला ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि हम सब के फेवरेट बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ (Mr. Perfectionist) यानी आमिर खान (Aamir Khan) हैं. भले ही आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जैसी दो लगातार फ्लॉफ फिल्में दे चुके हैं लेकिन उनका नाम एक सक्सेसफुल फिल्म की गारंटी है. लीक से हट कर फिल्में देने वाले आमिर खान से हर उम्र और वर्ग के दर्शक प्रभावित होते हैं क्योंकि वो एक्सपेरिमेंट करने में वे पीछे नहीं हटते. अपनी भूमिका के लिए बहुत तैयारी करते हैं. हालांकि वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नेटिजंस की नजरों में बने रहते हैं.
आपको बता दें कि सुपरस्टार आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान (Mohammad Amir Hussain Khan) है. आमिर को लाइफ में एक बार नहीं कई प्यार हुआ और उनकी शादी दो बार हुई. अब आमिर खान के बारे में आपको ये जानकार काफी हैरानी होगी कि रीना दत्त से भी पहले वह बॉलीवुड की उस फीमेल सुपरस्टार को चाहते थे जो कई सितारों के दिल की धड़कन थीं. हालांकि उनकी धड़कन बॉलीवुड के प्रोड्यूसर बोनी कपूर थे. जी हां ! आपने एक दम सही समझा हम बात कर रहे हैं दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की.
आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि आमिर खान को श्रीदेवी से प्यार था और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि रीना दत्ता से शादी से पहले यानी मॉडलिंग के दिनों में वह श्रीदेवी को बेहद पसंद किया करते थे, वो उनकी क्रश थी. हालांकि श्रीदेवी के साथ वो कभी कोई फिल्म नहीं कर पाए लेकिन काम जरूर किया था. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया था कि उन्हें श्रीदेवी के साथ काम करने का उन्हें मौका भी मिला. एक मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए श्रीदेवी और आमिर खान साथ आए. हालांकि उन्हें देख वह एकदम घबरा गए थे.
फिल्म फेयर के इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया था कि “मैं श्रीदेवी जी का बड़ा फैन रहा हूं, वे मेरी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री है. वो मेरी पहली क्रश रही हैं. मैंने बोनी (कपूर) को इस बारे में हाल ही में बताया था. जब मैं इंडस्ट्री में नया था. एक बार मुझे श्रीदेवी के साथ एक मैगजीन के लिए शूट करने के लिए बुलाया गया. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना डर गया था . मैं सोचने लगा कि जब मैं उनके सामने आऊंगा तो वो मुझे दो सेकंड में ही पहचान जाएंगी कि ये लड़का मुझसे प्यार करता है और मेरे दिल में उनके लिए कितना प्यार छिपा है. मैं उनकी खूबसूरती देख पूरी तरह से घायल हो गया था. उनसे आंखें मिलाने में भी दिक्कत हो रही थी. हालांकि मैं कभी श्रीदेवी के साथ फिल्म नहीं कर पाया इसका हमेशा से मुझे मलाल रहेगा.”
आमिर खान की पहली शादी और लव स्टोरी
आपको बता दें कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता (Reena Dutta) हुई थी. रीना और आमिर की लव स्टोरी भी काफी फेमस है. कहा जाता है कि वो रीना ही थीं, जिसे पाने के लिए आमिर खान पागल थे. वो इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने उनके लिए अपने खून से लव लेटर भी लिखा था. हालांकि बाद में रीना दत्ता ने उन्हें भी डांट भी लगाई थी. रीना से आमिर ने 1986 में शादी की लेकिन कुछ दिनों बाद इनका तलाक हो गया.
आमिर खान की दूसरी शादी और अफेयर
आमिर खान की दूसरी शादी किरण राव (Kiran Rao) से हुई. ये शादी 15 सालों तक चली और जुलाई 2021 में आमिर-किरण का तलाक हो गया. अब किरण से तलाक के बाद आमिर का नाम आजकल अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के साथ जोड़ा जा रहा है. मीडिया अटकलों की मानें तो वह फातिमा को डेट कर रहे हैं. बता दें कि फातिमा के अलावा आमिर का नाम जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स संग जुड़ चुका है. बताया जाता है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. ये बातें 1998 की है जब आमिर फिल्म गुलाम की शूटिंग कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Boney Kapoor, Entertainment news., Reena dutta and aamir khan, Sridevi