होम /न्यूज /मनोरंजन /'दंगल' में एक स्माइल शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर ने किए 22 री-टेक

'दंगल' में एक स्माइल शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर ने किए 22 री-टेक

film poster

film poster

    आमिर खान की फिल्म दंगल हरियाणवी बेटियों को लेकर बनी बेहतरीन फिल्म साबित होगी ऐसा दावा दंगल फिल्म में काम कर चुके कुरुक्षेत्र के दो कलाकारों ने किया है. कुरुक्षेत्र की अनुराधा और वीरेंद्र दंगल फिल्म में सहायक कलाकार के रूप में कार्य कर चुके हैं.

    फिल्म के रिलीज़ होने के मौके पर इन लोगों ने कुरुक्षेत्र के मल्टीप्लेक्स में जाकर फिल्म का पहला शो देखा. फिल्म एक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आमिर खान अपने काम को लेकर कितने संजीदा है इस बात का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक स्माइल शॉट के लिए उन्होंने 22 री-टेक दिए.

    उन्होंने बताया की आमिर और साक्षी के साथ काम करके काफी मजा आया. दोनों ही कमाल के कलाकार हैं और दोनों हर शॉट को तब तक फाइनल नहीं करते जब तक वो उन्हें परफेक्ट न लगे.

    बता दें कि इस फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. ये फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की बायोपिक है. जो अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए तैयार करता है.

    Tags: Aamir khan, Dangal, Entertainment

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें