एमटीवी के रिऐलिटी शो 'एस ऑफ स्पेस' के कंटेस्टेंट और यूट्यूब के चर्चित चेहरे दानिश जेहन अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार सुबह एक दर्दनाक कार हादसे में दानिश की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार दानिश नवी
ने सोशल मीडिया पर दानिश की मौत की जानकारी दी, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया. दानिश एक तस्वीर शेयर करते हुए विकास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "दानिश तू हमेशा जहन में रहेगा, मैं घरवालों को कैसे बताऊं कि तुम अब वापस नहीं आ रहे हो. तुम Ace Of Space के कलर्ड हेयर किंग #Coolestbadboi हो. जब मैंने तुम्हें पड़े हुए देखा तो तुम बच्चे की तरह दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि तुम अब बस उठने वाले हो. तुम काफी दूर चले गए, लेकिन तुम हमेशा मेरे जहन #Zehen में रहोगे. यह शब्द सिखाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया"
बता दें कि दानिश ने कुछ ही दिनों पहले विकास गुप्ता के शो Ace of Space में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. दानिश की उम्र महज 21 साल थी.
दानिश मुंबई की एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते थे. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. सोशल मीडिया पर के इंस्टाग्राम पेज पर दानिश के लगभग 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दानिश की मौत के बाद दानिश के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 20, 2018, 19:25 IST